Showing posts with label explore the world. Show all posts
Showing posts with label explore the world. Show all posts

Saturday, February 8, 2014

APPRECIATION


बस कह दें शाबाश
ज्यादा कुछ नहीं चाहिए, जो मुझे बना दे ख़ास,
इतना सा ही काम करें, बस कह दें शाबाश!
कभी कोई छोटा सा ही काम अगर कर दूँ,
किसी की झोली में बस एक ख़ुशी भर दूँ,
मेरे नन्हे हाथ चाहे एक लकीर ही बनायें,
चाहे इनसे उलटे-सीधे ही रंग भरे जाएँ,
चाहे बस एक ही कदम बड़ा मैं पाऊं,
चाहे हर कदम के बाद मैं गिरता जाऊं,
पर मेरे फिर से उठने का दिलाएं एहसास,
इनाम कोई ना दें मुझे, बस कह दें शाबाश!

अगर कोई गलती मुझसे कभी हो जाए,
जो आना चाहिए वह परिणाम न भी आये,
पर मेरे काम करने की चाह ज़रूर देखिये,
जो भी समय लगाया उसे व्यर्थ न होने दीजिये,
मेरी हर एक कोशिश को न अनदेखा कीजिये,
आगे बढने की आशा को उड़ान दीजिये,
 एक “वाह” भी बड़ा सकती है मेरा आत्म-विश्वास,
और न दे कुछ मुझे, बस कह दें शाबाश!

जीवन के मुश्किल मोड़ पर गर जाए कोई फिसल,
ऐसा नहीं कि फिर वो सकता नहीं संभल,
पस्त हुए इरादे भी, फिर हो सकते हैं प्रबल,
आपके चंद शब्दों में ही है इतना बल,
गर सही कदम बढ़ता कोई, तो रखता है वो चाह,
मिले उन्हें शब्द आपके वाह-वाह, वाह-वाह!
हर कोई कोशिश नहीं करता केवल इनाम के लिए,
क्या वर्षों की मेहनत बेकार एक परिणाम के लिए?
न होने दें किसी के प्रयास का परिहास,
बंधी रहने दें सबके दिलों में जीत के आस,
न दें पायें कुछ ज्यादा तो ना दें,
कंधे पे हाथ रख के, बस कह दें शाबाश!

Friday, May 31, 2013

LET ME BE

Let me be

I shall reach the sky,
Only if you let me fly.
Let my thoughts soar,
I only ask for love 
and nothing more.
I am a part of ‘you’
Not just any other guy.
I hope for my sake,
You will let me fly.

I am a separate soul,
With separate body and mind.
Have my own beliefs,
hopes and dreams,
I am my very own kind.
You want me to be someone,
You could not be! But why?
Let me explore the world my way,
At least let me try.
I shall reach the sky,
Only if you let me fly.

Let me have some wounds,
Let me fall down.
Let me learn to get up,
Let me feel the ground.
I am a new bird,
I have my own sky.
I have my own wings,
Just ‘help’ me fly.
I shall reach the sky,
Only if you let me fly.

I want to be,
Be my own self.
I want to know,
Know my own strengths.
I want to live,
Live my own dreams.
So, let me go high,
Let me please fly.
Oh maa, oh paa, don’t kill me,
I don’t want to die.
I shall reach the sky,

Only if you let me fly.


Love
Sonam