Showing posts with label firm and strong. Show all posts
Showing posts with label firm and strong. Show all posts

Saturday, February 8, 2014

APPRECIATION


बस कह दें शाबाश
ज्यादा कुछ नहीं चाहिए, जो मुझे बना दे ख़ास,
इतना सा ही काम करें, बस कह दें शाबाश!
कभी कोई छोटा सा ही काम अगर कर दूँ,
किसी की झोली में बस एक ख़ुशी भर दूँ,
मेरे नन्हे हाथ चाहे एक लकीर ही बनायें,
चाहे इनसे उलटे-सीधे ही रंग भरे जाएँ,
चाहे बस एक ही कदम बड़ा मैं पाऊं,
चाहे हर कदम के बाद मैं गिरता जाऊं,
पर मेरे फिर से उठने का दिलाएं एहसास,
इनाम कोई ना दें मुझे, बस कह दें शाबाश!

अगर कोई गलती मुझसे कभी हो जाए,
जो आना चाहिए वह परिणाम न भी आये,
पर मेरे काम करने की चाह ज़रूर देखिये,
जो भी समय लगाया उसे व्यर्थ न होने दीजिये,
मेरी हर एक कोशिश को न अनदेखा कीजिये,
आगे बढने की आशा को उड़ान दीजिये,
 एक “वाह” भी बड़ा सकती है मेरा आत्म-विश्वास,
और न दे कुछ मुझे, बस कह दें शाबाश!

जीवन के मुश्किल मोड़ पर गर जाए कोई फिसल,
ऐसा नहीं कि फिर वो सकता नहीं संभल,
पस्त हुए इरादे भी, फिर हो सकते हैं प्रबल,
आपके चंद शब्दों में ही है इतना बल,
गर सही कदम बढ़ता कोई, तो रखता है वो चाह,
मिले उन्हें शब्द आपके वाह-वाह, वाह-वाह!
हर कोई कोशिश नहीं करता केवल इनाम के लिए,
क्या वर्षों की मेहनत बेकार एक परिणाम के लिए?
न होने दें किसी के प्रयास का परिहास,
बंधी रहने दें सबके दिलों में जीत के आस,
न दें पायें कुछ ज्यादा तो ना दें,
कंधे पे हाथ रख के, बस कह दें शाबाश!

Monday, September 9, 2013

For I trust Lord

Pals! Check out my new poem here.. love ya

For I trust Lord…

I am standing right here,
Firm and strong.
Proudly carrying all my
Beautiful scars along.

Each scar bears a
Long  and hefty story.
Though they seem ugly,
But gave me the glory.

Tired I may look,
But that's surely I'm not.
Rest I may take… but quitting?
Not even in the thought.

Winning is the nutrient,
I am nurtured with.
You can feed me to lose?
It's your sheer myth.

They  try to shackle me up
And crush me like a twig, but
 now nothing can cease me,
'cause I'm born to make it big.


Come, give me more wounds!
I shall still "stand still".
Let the wounds leave the scars
For they make my will "strong will".

Mediocity doesn't suit me,
Zenith is for which I strive.
Don't care if you can't handle me,
Just go, get a life.

I can live tough days and nights,
and can walk a sharp sword.
I shall dwindle not by an inch,
For I trust the gracious Lord.


--
Sonam B Saluja 
Director
 Beyond all Barriers
www.beyondallbarriers.co.in
Email: sonam@beyondallbarriers.co.in
sonam.slj@gmail.com
Blog: www.beyondallbarriers.blogspot.com